बगहा/चौतरवा। बिजली विभाग के आर आर एफ व एम आर सी कर्मियों की समिति के बिहार राज्य के सदस्य अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। जिससे बिजली विभाग का उनके द्वारा किए जा रहे दैनिक कार्य पर असर पड़ेगा। उक्त कमिटी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि बिजली विभाग में रूरल रेवन्यू फ्रेंचाइजी योजना 2013 से अबतक घर घर जा कर बिलिंग रीडिंग व राजस्व वसूली का कार्य करते आ रहे हैं। सरकार द्वारा प्रीपेड मीटर की योजना लाने से उनके सामने बेरोजगारी व भूखमरी की स्थिति कायम हो जाएगी। इस संदर्भ में कई बार मुख्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री,ऊर्जा मंत्री व विद्युत विभाग के सभी उच्च पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया। परंतु फलाफल शून्य रहा। जिसे लेकर राज्य कमिटी ने 15 मार्च से अनिश्चित काल तक के लिए हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है। इस बावत विद्युत कार्यपालक अभियंता बगहा आलोक अमृतांशु ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में विभाग के अन्य कर्मियों को उक्त कार्य करते रहने का निर्देश दिया गया है। जिससे विद्युत विभाग का कार्य पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।