आगलगी की घटना में दो लोगों का घर जला, लाखों की संपति हुई खाक।

0
617

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा वसंतपुर पंचायत के जमादार टोला गांव में मंगलवार को अचानक आगलगी की घटना में दो लोगों का घर खाक हो गया। बताते हैं कि आगलगी की घटना में फूल मोहम्मद शेख व सदरे आलम शेख का घर खाक हो गया। आगलगी की घटना में लाखों की संपति खाक हो गई। घटना की सूचना चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने अग्नि शमन दस्ता को भेजी। जिसके बाद अग्निशमन व ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझाई गई। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि झून झुन जायसवाल ने बताया कि अग्नि पीड़ित की सरकारी सहायता शीघ्र दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अग्निपिडित फूल मोहम्मद की दो बेटियों समिमा खातून व रूबीना खातून की शादी अगले माह सुनिश्चित थी। शादी के सारे सामान खाक हो गया। फूल मोहम्मद की दोनों बेटियां उदास हो आंखों में आंसू भरे शादी के लिए जमा किए गए सामानों की राख देख रही थी। वही पड़ोसी व सगे संबंधी आश्वासन दे रहे थे कि दोनों बेटियों की शादी धूम धाम से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here