लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले बूथ कमिटी की बैठक।

0
568

बगहा/चौतरवा। आसन्न लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं। मंगलवार को बगहा एक प्रखंड के जदयू के पंचायत पदाधिकारियों की बैठक कोर्ट माई स्थान परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता बगहा एक प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद जायसवाल व संचालन ओम प्रकाश शाही ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी शंभू कुशवाहा ने बताया कि चुनाव पूर्व सारी तैयारी पूरी किए बीना सफलता सम्भव नहीं हो सकता। इसके लिए बूथ स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। प्रत्येक बूथ पर सात सदस्यीय टीम का गठन कर उसकी सूची जिला प्रभारी को भेजें। सूची आठ मार्च तक निश्चित रूप से भेज दें । बैठक में राजेश केशरी, पवन कुमार पांडेय, ब्रजेश सहनी, संजय सहनी, दिवाकर चौधरी, मुन्ना सिंह, हिरामन ठाकुर,चांद मल यादव, जावेद अख्तर, प्रेम शंकर पांडेय, उपेंद्र कुशवाहा, समेत दर्जनभर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here