बगहा/मधुबनी। (सफारुद्दीन अंसारी) बगहा अनुमंडल अंतर्गत पिपरासी प्रखंड के बलुआ ठोरी पंचायत के मदरहवा गांव में अचानक आग लगाने से करीब 35 घर जलकर राख हो गया है। स्थानीय लोगो ने बताया कि पुलिस चौकी से आग लगाने की बात कहीं जा रही हैं। बताया जा रहा है की पुलिस चौकी पर कई दिनों से कोई सिपाही नहीं है। बैटरी चार्ज में लगा कर चाले गए थे। और बैटरी ब्लास्ट को गया हैं और आग लग गई है। आग देखते ही देखते करीब 35 घरों और दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया। इस आगलगी की घटना में घर और बहार रखे खाने पीने की सामान जल गया है। स्थानीय लोगों और अग्निशमन की टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया जब तक सब कुछ जल कर राख हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आगलगी की घटना में गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ है। खबर लिखे जाने तक अग्निपीड़ितो कि सूची तैयार नही हुई बताया जा रहा है कि 35 घर जले है।