मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। सरस्वती पूजा पर मूर्ति विसर्जन करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब डीजे बजाने पर प्रतिबंध के बावजूद मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाया जा रहा था। मझौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के माधोपुर से डीजे व ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की है । उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी उन्होंने बताया कि माधोपुर स्थित सरस्वती पूजन मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील गीत और भड़काऊ गीत खुलेआम बजाया जा रहा था ।
जो आई .पी . सी एक्ट के तहत कानूनी अपराध है । इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली , जनरेटर और आठ साउंड बॉक्स एवं साउंड सिस्टम को जप्त किया है तथा साउंड सिस्टम और ट्रैक्टर मालिको के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की है ।