बगहा अनुमंडल कार्यालय परिसर में नारायणी प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों की हुई मासिक बैठक संपन्न।

0
662

बगहा। बगहा अनुमंडल कार्यालय परिसर में नारायणी प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों की एक मासिक बैठक आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा एवं संचालन‌ क्लब के महासचिव सह संस्थापक ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी ने किया। बैठक में सर्वप्रथम प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिए, और प्रेस क्लब की मजबूती को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। वही पत्रकार हित से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया गया। वही इस दौरान प्रेस क्लब के संगठन के साथ-साथ कोष की मजबूती पर भी चर्चा किया गया। क्लब के सदस्यों से आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई। सर्वसम्मति से तय किया गया कि ऐसे लोगों को किसी भी प्रकार का मीडिया कवरेज नहीं दिया जाएगा। न ही ऐसे लोगों के किसी भी कार्यक्रम में कोई भी स्थानीय पत्रकार शिरकत करेंगे।

इसके बावजूद भी अगर ऐसे लोग पत्रकारों के विरुद्ध अनाप-शनाप बयानबाजी करने से बाज नहीं आएंगे तो क्लब द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगामी होली से पूर्व प्रेस क्लब की अगली बैठक करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी ,निर्भय कुमार, विनय कुमार, भास्कर दिवाकर, उमेश पांडेय, दरवेश खान, दरबेश खाँ, उमेश दुबे, मो इसराफील‌‌ अंसारी, राजेश कुमार बैठा, आशुतोष जायसवाल, पिंटू कुमार, अजय कुमार चंदेल, बिरजू कुमार, पिंटू कुमार, भवन सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, आदि शामिल रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here