मझौवा कंसबद्ध मेला समिति की हुई बैठक।

0
844

बगहा। बगहा एक प्रखंड के मझौवा पंचायत के मझौवा में  आगामी तीन,चार व पांच सीतम्बर को आयोजित कंसबद्ध मेला के लिए मेला समिति की विशेष बैठक में बुधवार को कई निर्णय लिए गए। मेला समिति के व्यवस्थापक बबलू कुमार मिश्र ने बताया कि मेला परिसर के अन्दर या बाहर जुआ खेलना वर्जित है।साथ ही शराब व शराबियों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। पकड़े जाने वालों के विरुद्ध कारवाई होगी। विराट दंगल में आमंत्रित पहलवान ही भाग ले सकेंगे। बिना आमंत्रण के आये पहलवान दर्शक ही बने रहेंगे। उन्हें अखाड़े में प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी। समिति ने इस साल दंगल का दायरा छोटा करने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता जयनारायण शाही व संचालन अरविंद मिश्र ने किया।बैठक में मेला समिति के बबलू शाही,राजहरण यादव, वीरेंद्र शाही,अंकु शाही समेत कई सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here