रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर में दो युवकों ने गवाई जान, 

0
1117

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..

बेतिया/मझौलिया। आजकल देश मे सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का खुमार इस कदर चढ़ा है की बच्चे अपनी जिंदगी की कीमत से कही ज्यादा रील को तबज्जो दे रहे है । जिसका खामियाजा जान देकर चुकाना पड़ रहा है । ताजा मामला मझौलिया बेतिया मुजफ्फरपुर रेलखंड के परसा हॉल्ट के बहुअरवा ढाला के समीप दो युवको की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।मृतकों की पहचान सेनुअरिया पंचायत के अमवा बैरागी टोला निवासी अमेरिका महतो का 17 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार एवं सुरेन्द्र महतो का पुत्र 15 वर्षीय सूरज कुमार के रुप मे हुई है। खबर के अनुसार दोनों युवक रील बनाने के लिये परसा हाल्ट के समीप बहुअरावा गुमटी के समीप गये हुए थे।इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई। इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रील बनाने के दौरान परसा रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन से कटे हुए क्षत विक्षत हालत में दो युवकों का शव बरामद किया गया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है।अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here