मसान नदी के बाढ़ की त्रासदी से रक्षा के लिए गाइड बांध की उठी मांग।

0
420

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत मसान नदी की बाढ़ से सुरक्षा के लिए दोनो तरफ गाइड बांध निर्माण को ले मंगलवार को मसान नदी के तट पर दर्जन भर गांव के लोगों की उपस्थिति में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सफीउर रहमान व संचालन खलीक कुरैशी ने किया। बैठक में मसान नदी की बाढ़ से हर साल होने वाले नुकसान पर व्यापक चर्चा हुई। उपस्थित लोगों ने बारी बारी से अपने अपने विचार व्यक्त किए। बाद में वरिष्ठ लोगों ने एक कार्यकारिणी गठित की। सर्व सम्मति से कार्यकारिणी के अध्यक्ष सफीउर रहमान, सचिव इंतजार अहमद,अन्य सक्रिय सदस्य खलीक कुरैशी, शमसाद अली, नौशाद अली, जबी उल्लाह, मोहम्मद इमरान व सीपी चौबे चुने गए। बैठक में रायबारी महूआवा,झारमहूई,अजमल नगर, तमकुही, इनार बरवा,सलहा,जमुनिया,सेरहवा देवराज, नौका टोला महुई आदि के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here