भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पंचायत बांसगांव मंझरिया अंतर्गत नुनियापट्टी गांव में ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ कि प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना को लेकर मंगलवार के दिन ग्रामीणों के सहयोग से त्रिवेणी कनाल में 901 कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ ग्रामीण एवं भक्तगण की उपस्थित रहे। नुनिया पट्टी से कलश यात्रा की तैयारी बांसगांव मंझरिया मंझरिया शिव मंदिर होते हुए भैरोगंज बाजार हरहा नदी पार कर त्रिवेणी कनाल के जुड़ा चौक पर देव मंत्रों के उच्चारण के साथ जल भरा गया और जल को लेकर जुड़ा चौक होते हुए नुनियापट्टी के भोलेनाथ के प्रांगण में कन्याओ ने अपने जाल को लेकर पहुंचे पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि सुजीत सिंह ने बताया कि हमारे गांव के ही शिव मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से भोलेनाथ कि प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। जिसमें कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 901 कन्याएं उपस्थित हुई और यजमान विनय सिंह, रुनीता देवी, हरिश्चंद्रसिंह दुलारी देवी, भूषण सिंह अनीता देवी, योगेंद्र सिंह रामवती देवी के साथ-साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहें 1 तारीख दिन गुरुवार के दिन प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया है। मौके पर उपस्थित पंचायत के भक्तगण एवं जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता।