मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में इन दोनों चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि उन्हें थोड़ा भी पुलिस का खौफ नहीं है।
थाना से महज कुछ ही दूरी पर मझौलिया बाजार में पंकज किराना एंड जनरल स्टोर की दुकान में अज्ञात चोरों ने किराना दुकान में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया है ।
दुकान के संचालक पंकज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन के तरह बीती रात हमने किराना दुकान बंद कर घर चले गए सुबह आए तो देखा की सामान बिखरा हुआ था।
दुकान के पीछे से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर दुकान में रखे नगदी 35000 रुपये सहित किराना सामग्रियों की चोरी कर ली गई है । इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय प्रशासन को दी। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। गौरतलब हो कि बढ़ती चोरी की घटना से बाजारवासियों में दहशत का माहौल है।