बगहा। मधुबनी प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं० भरत उपाध्याय का जन्मदिन उनके निजी आवास पर हर्ष पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय रामकथा वाचक अखिलेश शाण्डिल्य ने अंग-वस्त्र से पूर्व प्राचार्य को सम्मानित किया और उनके स्वस्थ रहने एवं दीर्घ जीवन की कामना किया।शांडिल्य ने कहा कि हम सभी पूर्व प्राचार्य की विनम्रता और सरल व्यवहार के मुरीद हैं।
इनके मार्गदर्शन में शिक्षक, पत्रकार, अधिवक्ता, साहित्यकार एवं शिष्य परम्परा के लोग श्रेष्ठता को प्राप्त कर रहे हैं,यह सब इनके अपार स्नेह तथा आशीर्वाद का फल है।वही इस मौके पर पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने बताया कि मैं आज 64 वें वर्ष के प्रथम दिवस का प्रातः दर्शन आप सभी के स्नेह और शुभकामनाओं से प्राप्त कर रहा हूं।मैं अपने श्रेष्ठजनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिनके आशीर्वाद से स्वस्थ और सानंद पूर्वक हूं,मेरे लिए आज का दिन अविस्मरणीय है,वास्तव में बड़भागी हूं कि माता-पिता के साथ कुलप्रमुख दादी मां की सेवा का अवसर मिल रहा है,जिनके अपार स्नेह की क्षत्र छाया में जीवन की नई अनुभूतियों को महसूस कर रहा हूँ।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आप सभी अपना अपार स्नेह बनाये रखेंगे।