100 बोरी नकली सीमेंट के साथ ट्रैक्टर ट्राली जप्त, चालक गिरफ्तार।

0
696

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सोमवार को सूचना के आलोक में धनहा थाना की पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड सौ बोरा नकली सीमेंट की खेप को जप्त किया है। साथ ही ट्रैक्टर चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जप्त की गई सीमेंट की बोरियों पर MP बिरला गोल्ड सीमेंट प्लस लिखा हुआ है,जिसका सबसे ज्यादा उपयोग मकान की ढलाई में होती है। वही जिले में चल रही सीमेंट की इस बड़ी कालाबाजारी की सूचना बेतिया के सीमेंट सीएनएफ संचालक कुमुद रंजन श्रीवास्तव ने पुलिस को दी है। साथ ही इस मामले में संचालक ने धनहा थाना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराया है। जिसके आलोक में बड़ी कार्यवाई करते हुए धनहा पुलिस और शिकारपुर पुलिस ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर निवासी ज्ञानेश्वर कुमार के आवास पर छापेमारी किया है।जहां छापेमारी के दौरान आवास पर सैकड़ों बोरी सीमेंट के साथ कई कम्पनियों के सीमेंट की रैपर, पैकेट की बंडल और जरूरी उपकरण को पुलिस ने बरामद किया गया है। वही पुलिस की इस बड़ी कार्यवाई से सीमेंट की कलाबाजारी करने वालों में हड़कम्प मच गया है। हालांकि सीमेंट की इस बड़ी कालाबाजारी के पीछे और कितने गिरोह शामिल हैं, जिसके उद्भेदन में पुलिस जुटी हुई है। कुल मिलाकर देखा जाय तो अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से मकान बनाने वाले सावधान हो जाएं, क्योकि इसमें प्रयोग होने वाली मुख्य सामग्री सीमेंट भी अब मकान के लिए सुरक्षित नही रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here