मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। बिहार लोहिया स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत मझौलिया पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश के नेतृत्व में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी एवं विकास मित्र मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान के दौरान सर्वप्रथम पंचायत भवन से साफ सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसके बाद पंचायत भ्रमण करके विभिन्न सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक जगहों एवं चौक चौराहों पर सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया गया । मुखिया सत्य प्रकाश ने बताया कि पंचायत के सभी गांव, टोले, मोहल्ले में जाकर लोगों को साफ सफाई हेतु जागरूक किया जा रहा है। अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता रहना जरुरी है। साथ ही पंचायत में ऐसे जगहों को भी चिन्हित किया गया है, जहां के लोग अभी भी खुले में शौच करते हैं। खुले में शौच नहीं करने के लिए लाेगाें को जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने पंचायत वासियों स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में मदद करने की अपील की। जिससे कि स्वच्छता और स्वास्थ्य में पंचायत बेहतर साबित हो सकें। इस मौके पर उप मुखिया पार्वती देवी समाजसेवी रंजन कुमार , नरेश बैठा सहित सुनील कुमार , ग्रहण माझी , गीता देवी , दिनेश मुखिया , मनोज ठाकुर , सांझा देवी , अली राज हुसैन, धनजंय कुमार , भिखारी देवान , अफसाना खातून सहित अन्य वार्ड सदस्य मौजूद थे।