सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में सिविल सर्जन ने किया आंख जांच केंद्र का उद्घाटन।

0
1027

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्रीकांत दुबे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच आंख जांच केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया । इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्रीकांत दुबे ने कहा कि इस आंख जांच केंद्र पर सोमवार से शनिवार तक आंख संबंधित रोगियों का समुचित जांच एवं उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। वही डॉक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि जांच घर खुलने से मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद का सही समय पर पहचान किया जा सकेगा साथ ही जिन रोगियों को आंख की रोशनी की समस्या है जांच करके इलाज कराने हेतु अग्रसर किया जाएगा एवं शीघ्र ही बीपीएल धारकों के लिए चश्मे की व्यवस्था की जाएगी । इस मौके पर शकील अहमद नेत्र सहायक प्रशांत कुमार , सुशांत कुमार , राहुल कुमार, नसीम अहमद , राकेश कुमार, अभय कुमार इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here