बगहा/धनहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बांसी पुलिस चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश नम्बर की एक पिकअप वैन से 1435 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया है।हालांकि मौके से पिकअप चालक फरार होने में सफल रहा।इस संदर्भ में धनहा थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि शराब तथा उसके कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सीमा के बांसी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक पीकअप वैन से पुलिस ने 1435 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है।जिसे पिकअप वैन में भरी लाल मिर्च की बोरियों में शराब की बड़ी खेप छुपा कर लाई जा रही थी।थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त की गई पिकअप वैन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधर पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेसर कार्यवाई की जा रही है।बता दें कि धनहा थाना, नदी थाना और चौतरवा थाना की सक्रियता के कारण विगत दो हफ्ते के भीतर शराब की कई बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है, जो पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।