गन्ना लदी ट्रक में बाइक चालक ने मारी टक्कर एक साथ तीन दोस्त की हुई मौत।

0
1023

बगहा। बड़ी खबर बगहा वाल्मीकि नगर मुख्य मार्ग के मंगलपुर से आ रही है जहाँ तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े गन्ना लदा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर पुष्पराज ने मृत घोषित कर दिया। मंगलपुर ब्रह्म स्थान गांव निवासी मृतकों में सुरेन्द्र राय के 25 पुत्र कन्हैया राय, मोती लाल चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र, बिट्टू चौधरी, और चंद्रभान राय के 26 वर्षीय पुत्र शुखल राय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रामपुर से घर लौट रहे थे। इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक से घूमने के लिए गए हुए थे घर वापस आने के दौरान एसएसबी 21 वाहिनी के समीप सड़क पर गन्ना लड़ा ट्रक खड़ा था उसी में आकर पिछे से जोरदार टक्कर मार दिए जिससे घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही लौकरियां थाना के एसआई उमेश रजक ने घटना स्थल पर पहुंच कर एक की गम्भीर स्थिति को देखते हुऐ इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ पुष्प राज ने कन्हैया राय को मृत्यु घोषित कर दिया। वही मिली जानकारी के अनुसार अपनी परिवार के जीविकोपार्जन के लिए तीनो एक साथ प्रदेश में काम करते थे जो आज ही सुबह तीनो एक साथ घर लौटे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here