खरपोखरा में पुलिस चेक पोस्ट का पुलिस महानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र ने किया उद्घाटन।

0
1193

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट….

बगहा/भैरोगंज। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन लगतार प्रयास कर रही है। जिसको लेकर बुधवार को बगहा थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना खरपोखरा में किया गया है। इस नई चौकी का उद्घाटन बेतिया रेंज पुलिस उप महानिरीक्षक जयकांत चंपारण क्षेत्र ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा की चौकी बनने से अपराधियों की रोकथाम में मदद मिलेगी तथा आसपास की आम जनता को काफी सुविधा होगी वह अपनी शिकायत चौकी पर आकर कर सकेंगे। जिससे उनकी शिकायत समय से निष्पादन भी हो सकेगा बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने कहा की चौकी स्थापित होने से आसपास में होने वाली घटनाओं में तुरंत सहायता प्राप्त हो सकेगी उन्होंने क्षेत्र में होने वाले घटनाओं एवं लाभप्रद सूचनाओं को पुलिस को देने हेतु बताया। खरपोखरा में पुलिस चौकी होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है वहीं चौकी प्रभारी राम प्रीत गुप्ता बनाए गए हैं इस मौके पर जदयू एमएलसी भीष्म साहनी अनुमंडल यह पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र इंस्पेक्टर आनंद सिंह थाना प्रभारी मुन्ना कुमार इत्यादि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here