बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसान सलाहकारों द्वारा संबंधित पंचायतों के किसानों को बताया जा रहा है कि पराली जलाने से उठे धुआं से पर्यावरण को खतरा है।सरकार ने पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाते हुए उल्लंघन करने वालों पर कठोर कारवाई करने का निर्देश दिया है। पराली जलाते हुए पकड़े जाने पर किसान की रजिस्ट्रेशन रद्द करते हुए सारी सुविधाओं से वंचित कराने का निर्देश दिया है। पीएम सम्मान निधि से वंचित करते हुए कृषि संबंधित मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा। इस बावत कृषि समन्वयक महेंद्र कुशवाहा, किसान सलाहकार विनोद यादव व वशिष्ठ कुशवाहा ने बताया कि कृषि संबंधित यंत्र हेतु 10 नवंबर तक आवेदन जमा कराया जा सकता है। वही पीएम किसान निधि की लाभुकों का भौतिक सत्यापन कार्य जारी है। इनमें मृत लाभुकों की सूची तैयार की जा रही है। साथ ही सरकारी नौकरी व पेंशन धारी लोगों के नाम भी सूची से हटाए जाएंगे।