बगहा/चौतरवा। विद्युत उपशक्तिकेंद्र प्रशाखा चौतरवा के जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के निर्देश के आलोक में बिजली बिल वसूली में सख्ती बरकरार रखी जाएगी।पिछले अक्टूबर माह में सख्ती के कारण उम्मीद के मुताबिक लगभग 71 लाख रुपए जमा कराए गए। इस बावत विद्युत कर्मी चंदन कुमार ने बताया कि पिछले अक्टूबर महीने में 370 उपभोक्ताओं के बकाया बिल के कारण लाइन काटा गया। साथ ही छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि बिल जमा कराने की रफ्तार अभी भी कम है। नवंबर माह में बिजली बिल वसूली का लक्ष्य 82 लाख रुपए है।जिसे प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करना है।