शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन नव युवक दुर्गा पूजा समती गुरचुरवा द्वारा आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम।

0
834

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नंबर 9 गुरचुरवा माई स्थान के प्रांगण में मुखिया प्रतिनिधि दीनानाथ साह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि दीनानाथ साह ने नवयुवक दुर्गा पूजा समिति गुरचुरवा के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आज के युवा देश के भविष्य है ।शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत उपवास रखा जाता है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि मां ममता की सागर हैं। उनकी महिमा निराली है। अपने भक्तों का उद्धार करती हैं और दुष्टों का संहार करती हैं।

धार्मिक मत है कि शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन श्रद्धा भाव से मां चंद्रघंटा की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूर्ण होती हैं। साथ ही घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। इस दौरान प्रसिद्ध गायक श्रीलाल रसिया ने ऐसा समा बंधा की श्रद्धालु माता रानी के गाने पर देर रात तक जमकर झूमते रहे। मौके पर उपस्थित श्रद्धालु एवं नव युवक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यो द्वारा काफी उत्साह बढ़ाया गया।इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति के सदस्य शशि भूषण शर्मा , प्रिंस कुमार यादव , राज किशोर कुशवाहा , अमित कुमार , राज किशोर कुमार , किशोरी कुमार , धर्मेंद्र कुमार , सुनील कुमार साह, अनिल कुमार कुशवाहा ,रवि कुमार शर्मा समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here