30 लीटर शराब के साथ 6 शराब धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

0
685

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट….

बगहा/भैरोगंज। स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा मंगलवार को नवरात्र के अवसर पर शराब के विरुद्ध में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 30 लीटर के साथ 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। शराबबंदी को कायम रखने के लिए अनेको प्रकार के नियम एवं कानून लागू किया गया लेकिन आज के तारीख में भी शराबबंदी का कोई असर नहीं दिख रहा है। हर जगह शराब के धंधा चल रहा है। प्रशासन के छापामारी के दौरान या गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाज पकड़े जाते हैं। जो प्रशासन के कार्य शैली पर सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर प्रशासन के लाख शराबबंदी पर प्रयास करने के बावजूद भी रोक क्यों नहीं लग रही है जिसका जीता जागता गवाह मंगलवार के दिन स्थानीय थाना क्षेत्र के अनेकों जगहों पर शराब के बिरुद्ध छापामारी की गई और शराब धंधेबाज शराब के साथ गिरफ्तार भी हुए। शराब के मामले में थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि प्रशासन के द्वारा शराब के बिरुद्ध छापामारी अभियान चलाई गई है और थाना क्षेत्र के अनेकों जगह छापामारी की गई।छापेमारी के दौरान परशुराम उरांव के घर के पास से 7 लीटर राजेश उरांव के घर के बगल से 5 लीटर वीरेंद्र उरांव के घर के बगल से चार लीटर, तीनों मदरहनी गांव के निवासी हैं। दूसरे तरफ थाना क्षेत्र के डिहु टोला के मु०राजमती देवी के घर से 6 लीटर जितेंद्र मुखिया के घर से 5 लीटर एवं नुनिया टोला के निवासी चंदन कुमार के घर से तीन लीटर शराब बरामद की गई है। शराब अधिनियम के विरोध प्राथमिक की दर्ज कर बगहा जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here