बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक हुआ लहूलुहान, इलाज के दौरान तोड़ा ​दम ।

0
1186

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग एन एच 727 आमवा मन झील के समीप हुए सड़क दुर्घटना में बेतिया से रक्सौल जा रही एराइज जीसान बस के चपेट में आने से पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत छपरा बहास सुगाव के चेरगाहा व्रिती टोला वार्ड नंबर आठ निवासी बाइक चालक धुरी पटेल के 27 वर्षीय पुत्र भूषण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार मौके पर पहुँच उक्त घायल को जीएमसीएच बेतिया भेजा जहां इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई । बताया जाता है कि युवक अपने ससुराल नवका टोला सेनुवरिया आया था वापस घर जाने के दौरान यह हादसा हुआ । दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here