मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत रतनमाला पंचायत के वार्ड नम्बर 14 स्थित छवरईया में राशि गड़बड़ी को लेकर खुश्बू जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया ।उक्त महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए राशि मे हेराफेरी करने का आरोप लगाया और बताया की 1 लाख 50 हजार रुपये का लोन खुशबू जीविका समूह द्वारा पास हुआ था जिसमें 50 प्रतिशत सदस्यों द्वारा 1 लाख 20 हजार लोन का उठाव किया गया तथा शेष बचे 30 हजार की राशि सी एम चुन्नी देवी के द्वारा उठाव कर समूह में जमा नही करने का आरोप लगाया है।
तथा खुश्बू जीविका समूह द्वारा 3 लाख की लोन कर दी गई जिसमें 1लाख 50 हजार बैंक द्वारा राशि काट ली गई । जिसको लेकर समूह से जुड़ी कुंती देवी , तारा देवी , फूलनी देवी , कमरुल नेशा , सुगन्धि देवी , मनजोधरी देवी , सुखली देवी , प्रभा देवी , आशा देवी , कृष्णावती देवी आदि महिलाओं ने अधिकारियों से जाँच की मांग की है । इस संदर्भ में जीविका परियोजना प्रबंधक गुलाम सरवर ने बताया कि राधा ग्राम संगठन के तहत खुशबू समूह है। जानकारी प्राप्त हुई है कि वर्ष 2016 में समूह के द्वारा लोन का पैसा लिया गया है समय पर जमा नहीं करने के कारण बैंक के द्वारा ब्याज के रूप में पैसा काटा गया वहां पर कार्यरत कर्मी को जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांचोंप्रांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।