दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर हुई चौतरवा थाना में शांति समिति की बैठक।

0
861

बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष सुरेश कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की एक बैठक सम्पन्न किया गया।वही इस बैठक में थाना क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।बैठक के दौरान थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि पर्व तथा दशहरा को शान्तिपूवर्क सम्पन्न कराने के लिए बगहा एसडीएम द्वारा नई गाईड लाइंस जारी किया गया है।जिसमें प्रत्येक दुर्गा पूजा स्थलों पर जहां मूर्ति स्थापित की गई है उन सभी समितियों को थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है।साथ ही पूजा पंडालों पर बज रहे डीजे में आपत्तिजनक गाने नही बजेंगे साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी नही करनी है।वही प्रत्येक पूजा समिति के वोलेंटियर को ड्रेस कोड व थाना द्वारा निर्गत की गई आई कार्ड के साथ रहना है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के साथ साथ पुलिस बल मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग भी करेंगे।थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों से दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया।मौके पर एस आई,सुनील कुमार तिवारी,कामेश कुमार,शिवशंकर कुमार,के साथ पूजा समिति के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here