मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट.….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बैंकों में हो रही घटनाओं को रोकने के लिए मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार पुलिस दलबल के साथ पारस पकड़ी सहित अन्य बैंकों का निरीक्षण किया। इस दौरान बैंकों में बिना काम के घूम रहे लोगों से पूछताछ की और चेतावनी दिया। इसके बाद बैंक में नियुक्त गार्डों को हिदायत दिया कि बिना काम के घूम रहे ऐसे लोगों पर वह अपनी नजर रखें और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाए।
उन्होंने बैंक मैनेजरों को निर्देशित किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संदेह होने पर पुलिस को सूचना दें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और गार्ड्स की ड्यूटी आदि की जानकारी ली। साथ ही बैंक में चेकिंग के दौरान सीसी कैमरा, अलार्म, सुरक्षा गार्ड, समेत सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं की जांच की। उन्होंने बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड को यहां निर्देश दिया गया है कि कोई भी बैंक में प्रवेश करता है तो उन्हें प्रवेश द्वार पर ही सीसीटीवी कैमरा के पास मास्क को कुछ सेकेंड के लिए हटाने के लिए बोलें जिससे उसका चेहरा कैमरा में कैद हो सके। इसके बाद निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।