बीजेपी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बनाये जा रहे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड।

0
764

बगहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने में जुटे हुए हैं।इसी क्रम में बगहा एक प्रखण्ड के चंदरपुर रतवल पंचायत में मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ता नितेश कुमार पाठक द्वारा घर घर जाकर सभी राशन कार्डधारियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में जूटे हुए हैं।नितेश कुमार पाठक बीजेपी के जिला सह संयोजक सोशल मीडिया बगहा के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जो पिछले 17 सितम्बर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत लगातार प्रतिदिन घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के काम के साथ प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दे रहे हैं।नितेश कुमार पाठक ने बताया कि बीजेपी के एक सच्चे सिपाही के रूप में अपने कर्तव्यों का शतप्रतिशत अनुपालन कर अपना दायित्व निभा रहा हूँ।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड से गरीब असहाय परिवारों को 5 लाख का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध होगा।जिसको लेकर डोर टू डोर जाकर प्रत्येक परिवार से मिलकर इस बड़ी योजना पर चर्चा किया जाता है और इसके फायदों के बारे में जानकारी दी जाती है।उन्होंने कहा कि अबतक सैकड़ों गरीब परिवार के लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्गत कर उन्हें सौंप दिया गया है,आगे भी जन कल्याण के लिए निरन्तर यह कार्य जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here