मोबाइल से संपर्क कर लड़की भागने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
555

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…

बगहा/भैरोगंज। लड़की भागने के मामले में भैरोगंज कि पुलिस ने विते दिन सेमरा थाना के अंतर्गत बेलवा चटनी गांव के निवासी झिनकू गोसाई को भैरोगंज थाना की पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार की हैं। उसके घर से ही एक नाबालिक लड़की को पुलिस ने बरामद की है। थानाध्यक्ष लालबाबु प्रसाद यादव ने बताया कि भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिक लड़की को मोबाइल से संपर्क कर लड़की को भगाने के मामले मे एक प्राथमिक दर्ज किया गया था। जिसको लेकर भैरोगंज थाना की पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। मंगलवार के दिन गुप्त सूचना के आधार पर सेमरा थाना क्षेत्र के बेलवा चखनी गांव के निवासी झुनकु गोसाई को उसके घर से नाबालिक लड़की के साथ भैरोगंज कि पुलिस ने गिरफ्तार की है। लड़की को 64 के बयान को लेकर बगहा कोर्ट भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here