16 से 18 अक्टूबर तक जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन। 11-14 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं बच्चे।

0
473

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में वार्षिक खेल कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता कुल-15 विधाओं यथा-फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, शतरंज, योगा, कुश्ती, भारोत्तोलन, हैण्डबॉल, वुशू, कराटे, बास्केटबॉल, खो-खो में सम्पन्न कराया जाना है। इस हेतु अण्डर 14, 17 एवं 19 (वर्ग 06 एवं इससे उपर अर्थात 12 वीं तक) के बालक, बालिका भाग ले सकते हैं। इस खेल प्रतियोगिता में मध्य, उच्च, उच्चतर मा0 परियोजना बालिका, राजकीय अम्बेदकर, कस्तूरबा विद्यालय, महाविद्यालय, निजी विद्यालय (सीबीएसई/आईसीएसई से मान्यता प्राप्त) के बालक-बालिका भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, हैण्डबॉल प्रतियोगिता महाराजा स्टेडियम, बेतिया में कराया जाना है। फुटबॉल प्रतियोगिता रमना मैदान, बेतिया, बास्केटबॉल प्रतियोगिता रामलखन सिंह कॉलेज, बेतिया, बैडमिंटन, वुशू, कराटे, योगा प्रतियोगिता बैडमिंटन इन्डोर हॉल, बेतिया, शतरंज प्रतियोगिता खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन, बेतिया तथा क्रिकेट प्रतियोगिता पुलिस लाइन, बेतिया में कराया जाना है। बैठक में विचार-विमर्श के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 16-18 अक्टूबर तक संचालित कराया जायेगा। इस हेतु 11-14 अक्टूबर तक बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता को सफतापूर्वक सम्पन्न कराया जाना है। इस हेतु सभी संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन बेहतर तरीके से करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि रजिस्ट्रेशन तथा प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करायी जाय। साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि शत-प्रतिशत विद्यालयों के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले सके। सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण को निर्देश दिया गया कि प्रतियोगिता स्थल पर पर्याप्त संख्या में आवश्यक दवाई, संसाधनों के साथ चिकित्सकों की टीम, एंबुलेंस की व्यवस्था करेंगे।

एसडीएम, बेतिया सदर सुरक्षा सहित विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी पेयजल, नगर आयुक्त, बेतिया नगर निगम, साफ-सफाई, डस्टबीन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला खेल पदाधिकारी संबंधित संस्थान के प्रभारी से प्रतियोगिता कराने की अनुमति पूर्व में ही ले लेंगे। जिलाधिकारी ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चयन समिति के गठन में खेल के प्रति समर्पण रखने वाले, खेल के प्रति जानकारी रखने वाले अनुभवी लोगों को शामिल किया जाय। चयन समिति पूर्ण पारदर्शी तरीके से अव्वल प्रतिभागियों का चयन करें, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला खेल पदाधिकारी एक व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट करें। इस ग्रुप में सभी संबंधित अधिकारी सहित विभिन्न खेल विधाओं के प्रशिक्षकों, जिला अध्यक्षों, वरीय खिलाड़ी आदि को शामिल किया जाय। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, नगर आयुक्त, बेतिया, श्री शंभु कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, श्री विजय कुमार पंडित, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण सहित विभिन्न खेल विधाओं के जिला संघों के प्रतिनिधि, प्रशिक्षक, वरीय खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here