मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। देश के वीर शहीदों के सम्मान के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीदों के सम्मान में मझौलिया प्रखंड परिसर में 47 वी बटालियन एस एस बी सिकटा के द्वारा अमृत कलश नेहरू युवा केन्द्र मझौलिया के राष्ट्रीय युवा स्वंयमसेवक शुभम कुमार को सुपुर्द किया गया।शुभम कुमार ने बताया कि इस अमृत कलश में देश के वीर शहीदों के सम्मान के लिए मझौलिया प्रखंड के शहीदों की मिट्टी एकत्र कर एस एस बी बटालियन सिकटा द्वारा मझौलिया प्रखंड में दिया गया तथा प्रखंड से नेहरु युवा केन्द्र के माध्यम से इस कलश को दिल्ली भेजा जाएगा।जहां अमृत वाटिका की निर्माण में इस मिट्टी का उपयोग किया जाएगा।मौके पर 47 वाहिनी बटालियन एस एस बी के निरीक्षक संजय कुमार, कौशिक प्रसाद,मुन्ना कुमार गुप्ता, विक्रम सिंह, सुशील कुमार तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह सहित सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।