बेतिया। विज्ञापन संख्या 02/11 अंतर्गत दिनांक 26.09.2023 को बेतिया जिला अंतर्गत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की जा चुकी है, परंतु कतिपय अभ्यर्थियों के द्वारा लिखित आपत्ति दर्ज कराया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी जो अंतिम मेधा सूची के संबंध में अपना दावा / आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, ये दिनांक 09.10.2023 से 16.10.2023 तक जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण के कार्यालय में अपना दावा / आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा / आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।