बेतिया जीएमसीएच में मरीजों की चिकित्सा एवं समुचित देखभाल में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई:-जिलाधिकारी।

0
455

बेतिया। जीएमसीएच की व्यवस्था को लेकर लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया है। जीएमसीएच की व्यवस्था में त्वरित गति से सुधार करने हेतु सख्त हिदायद दी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है। इस दिशा में कारगर कार्रवाई की जा रही है ताकि मरीजों तथा उनके परिजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि विगत दिनों जीएमसीएच की व्यवस्था को लेकर कई मामले जिला प्रशासन के संज्ञान में आएं हैं। इस तरह के मामले कतई बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। जीएमसीएच की सभी व्यवस्थाएं अपडेट करते हुए सरकार द्वारा मरीजों तथा उनके परिजनों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं ससमय हर हाल में मुहैया कराई जाय। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि जीएमसीएच में डॉक्टरों, नर्सेज, पारा मेडिकल स्टॉफ सहित अन्य सभी कर्मियों की रोस्टर वाइज शत-प्रतिशत उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही मरीजों के लिए चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर तरीके से सुदृढ़ किया जाय। मरीजों तथा उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा के साथ उनका समुचित देखभाल करना भी अत्यंत ही आवश्यक है। यह जीएमसीएच प्रबंधन तथा चिकित्सकों का नैतिक जिम्मेवारी भी है। जीएमसीएच प्रबंधन तथा चिकित्सक पूरी संवेदनशीलता एवं संजीदगी के साथ अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें। जीएमसीएच में मरीजों के ईलाज के साथ-साथ दवा की उपलब्धता, लैब का संचालन, स्वच्छ शौचालय, पेयजल, समुचित साफ-सफाई, खान-पान, विद्युत सप्लाई, मेडिकल वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल सहित अन्य व्यवस्थाएं विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप चुस्त-दुरुस्त रखी जाय।जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक, जीएमसीएच को सख्त हिदायत दी गई कि मरीजों तथा उनके परिजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही होने पर संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here