भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट….
बगहा/भैरोगंज। विते दिन शुक्रवार चिउटहाँ मंडल के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता मोटरसाइकिल से जितपुर गांव में दुर्घटना हो गया जिसको लेकर बगहा विधायक राम सिंह ने मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता के निवास स्थान जीतपुरबंजरिया में उपस्थित होकर मोटरसाइकिल से हुई दुर्घटना के बारे में जनकारी और उन्होंने इलाज करने को लेकर बगहा विधायक राम सिंह पहुंचे।विधायक ने बताया कि चिउटहाँ मंडल के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता मोटरसाइकिल से दुर्घटना हो गई जिसको देखने के लिए हम मंडल के अधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ मंडल अध्यक्ष के दरवाजे पर पहुंचकर हाल जाना दुर्घटना के दौरान हल्का पैर में चोट आई है। जिसको इलाज करने के लिए हमने बगहा ले जाने की बात कही तो मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया है कि हमने सेमरा हड्डी के डॉ0 अजय कुशवाहा के क्लीनिक में दिखाया उनके द्वारा बताया गया कि कोई दिक्कत नहीं है ।एक सप्ताह आराम करने के लिए कहा गया हैं। जब तक आप पुर्णरूप से ठीक नहीं हो जाते तब तक आप आराम करें। किसी प्रकार की परेशानी हो तो हमको बताएं। मौके पर उपस्थित सिद्धार्थ शेखर रावत ,राधेश्याम राम ,प्रेम कुमार चौरसिया, रामविलास शर्मा, बलिराम प्रसाद, रामायण राम इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।