भैरोगंज पंचायत सरकार भवन में विधवा एवं विकलांग सम्मान समारोह का किया गया अयोजन।

0
394

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…..

बगहा/भैरोगंज। बगहा एक प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज भैरोगंज में पंचायत भैरोगंज जहां दिव्याग एवं विधवा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुखिया संतरा देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना दास ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत सचिव योगेन्द्र यादव, उमेश पाल उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्यों के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे। मुन्ना दास ने बताया कि हमारे पंचायत अंतर्गत विकलांग एवं स्मार्ट को 400 कंबल वितरण किया गया एवं पंचायत के अंदर 50 ऐसे लाभ जो असहाय हैं उनको अपने अपने पास से पैसा दिए ताकि उन लोग को भी समस्या में पैसा खर्च कर सके इसके साथ ही पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को डायरी, कलम और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि हमारे पंचायत अंतर्गत जो भी लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं है और जो बुजुर्ग है विधवा है उनके लिए यह सम्मान समारोह गांधी जयंती के अवसर पर रखा गया। जिसमें रंजू देवी, किशोर साह, आजाद मियां शिवम् राम, चंदा देवी सहित मुसमात मंजू देवी, लालपरी दवी, सम्पत्ति देवी, कलावती देवी एवं सैकड़ों विधवा एवं विकलांगो को मुखिया प्रतिनिधि द्वारा अंगवस्त्र कमल देकर लोगों का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पंचायत के जनता एवं लाभुक ने मुखिया की जय जयकार एवं उनके भविष्य उज्जवल होने की कामना कर रहे थे उन लोगों ने बताया कि अभी तक इस पंचायत में ऐसा मुखिया अभी तक नहीं हुआ है मौके पर विकास मित्र रोहित कुमार, आवास सहयाक अजीत श्रीवास्तव, प्रमा यादव, शम्भू बिद, अवधेश यादव, उप मुखिया अशोक दास, राधेश्याम, बच्चन मुखिया, दिनेश साह, दिनेश राय महेंद्र बैठा, राजु चौधरी, यशवंत चौधरी, संदीप यादव, राजेश यादव, समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here