शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक के चिट्ठी के आलोक में चिन्हित विद्यालय को किया गया जांच ।

0
585

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। बगहा दो प्रखंड के पंचायत राज खरहट त्रिभौनी के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोनवा में सभी बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित रहे। और बच्चों को खेल सामग्री के साथ एफएमएल किट के द्वारा बच्चों को पढ़ाया गया विद्यालय के प्रधान शिक्षिका कदामनी देवी ने बताया कि शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक के चिठ्ठी में यह विद्यालय चिन्हित किया गया है। जिसको लेकर जांच विद्यालय में चल रहा हैं। विद्यालय में सभी शिक्षक एवं बच्चे समय से उपस्थित रहते हैं ।और एफएमएल किट के द्वारा बच्चों को पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा हैं। मौके पर उपस्थित बगहा दो प्रखंड के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि इस विद्यालय को विशेष जांच में चिन्हित है। जिसको लेकर इस विद्यालय को जांच किया गया। जांच के दौरान विद्यालय के शौचालय, रसोई घर एवं भवन को जांच किया गया और एफ एम एल किट के द्वारा बच्चों को शिक्षा दिया गया। हालांकि इस विद्यालय में भवन की स्थिति ठीक नहीं है जर्जर हालत पर है इस विद्यालय में संसाधन का भी कुछ कमी है विद्यालय में 236 बच्चों की कुल नामांकन है जिसमें शुक्रवार के दिन 180 बच्चे उपस्थित थे 26 तारीख को 206 बच्चे एवं 27 तारीख को 199 बच्चों की उपस्थित थी। संसाधन के कमियों को वरिय अधिकारी को सूचित किया जाएगा विद्यालय में कुछ अनियमित भी पाई गई है। जिसको लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक को सुधारने की निर्देश दिया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अचित सिंह ,पुनीता देवी, शिप्रा कुमारी इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here