बगहा/चौतरवा। तिरुपति शुगर मिल बगहा के एम डी सह भाजपा नेता दीपक यादव ने लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौतरवा कॉमन प्लॉट में शनिवार की शाम पंचायत के लोगों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही समेत पंचायत के कई वार्ड सदस्यों व उपस्थित लोगों से उनकी सस्याओं के बारे में जाना। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि राशन कार्ड सहित विभिन्न कार्यो में लोगों का शोषण किया जा रहा है। बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की। साथ ही मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि किरोसीन के अभाव में अंधेरे में समय बिताना पड़ता है। बैठक में भाजपा नेता श्रीकांत हालदार, पैक्स अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद, पंचायत के उप मुखिया मनोज यादव, आजाद अली, सुजीत कुमार, तपन हलदार, श्रीकांत हलदार, नीलू कांत हलदार, सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहें।