पतिलार पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को डस्टविन वितरण किया गया।

0
682

बगहा/चौतरवा।  बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को वार्ड नंबर 3 के महादलीत बस्ती से कचरा उठाव हेतु डस्टबिन वितरण की शुरुवात की गई। मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्र के द्वारा किया गया। घरों से निकाले हुए अपशिष्ट कचड़ा के व्यवस्थित तरीके से उठाव हेतु डस्टबिन का वितरण किया गया। प्रत्येक लाभुक को सूखा कचड़ा व गीला कचड़ा अलग-अलग रखने हेतु डस्टबिन दिए जा रहे हैं । पंचायत में लगभग 3600 परिवारों के बीच डस्टबिन वितरित किया जाएगा। जिसमें सूखाऔर गीला कचड़ा रखने हेतु 7200 डस्टबिन वितरित किया जाना है। डॉ अभिषेक मिश्र ने बताया कि सरकार की कोई भी ऐसी योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में सबसे पिछड़े हुए को आगे बढ़ाने हेतु लाई जाती है। जिसको देखते हुए डस्टबिन वितरण का कार्यक्रम भी दलित और महादलित बस्ती से ही शुरूआत किया गया है । यहां से होते हुए पंचायत में डस्टबिन का वितरण किया जाएगा। घरों से निकले हुए चौक चौराहा पर पड़े हुए कूड़ा और कचड़ा का सही निश्चरण किया जा सके। इसके लिए सरकार के द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत पंचायत में एक स्वच्छता पर्यवेक्षक कचरा वाहन को चलाने हेतु एक ड्राइवर वार्ड स्तरीय 17 सफाई कर्मचारी और पंचायत स्तरीय तीन सफाई कर्मचारी की बहाली की गई है। जो कचड़ा का सही तरीके से उठा उठाव और उसका निस्तारण करेंगे । इसके लिए कचरा भवन का भी निर्माण कराया गया है। और जल्द ही डस्टबिन वितरण के बाद कचरा उठाव अभियान प्रारंभ किया जाएगा। मुखिया पायल मिश्र ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि गांव स्वच्छ और साफ सुथरा हो। हमारा पंचायत जल्द से जल्द आदर्श पंचायत के रूप में जाना जाए ।इसके लिए हम लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं । साफ सुथरा पंचायत होने से विभिन्न प्रकार की होने वाली बीमारियों से ग्रामीण बच सकेंगे। स्वच्छता पर्यवेक्षक गोबिंद कुमार के साथ वार्ड सदस्य मोतीलाल राम ने बताया कि पंचायत के विकास के लिए जो भी कार्य आता है उसमें सबसे उपेक्षित जगह को प्राथमिकता में रखते हुए विकास के कार्य किए जाते हैं विगत माह पूर्व ही हमारे वार्ड में वर्षों से उपेक्षित सड़क का पीसीसी कार्य इनके द्वारा कराया गया है । साथ ही बकरी सेड का भी निर्माण कराया गया मौके पर अभय उपाध्याय, रविंद्र यादव,कृष्णा पासवान, रिंकू मिश्रा, प्रह्लाद चौधरी सहित तमाम लोग मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here