बगहा/चौतरवा। रोटी बैंक चौतरवा संस्था कर रहा है 200 लगातार दिन से निस्वार्थ सेवा असहाय, बेसहारा, मानसिक रूप से विछिप्त शारिरिक विकलांक गरीब दलित लोगो को कर रहा है भोजन रोटी बैंक का एक ही है सपना कोई भूखा ना सोए अपना रोटी बैंक चौतरवा के 200 दिन पूर्ण होने पर रोटी बैंक के संस्थापक विक्की गुप्ता ने बताया की जल्द ही रोटी बैंक चौतरवा संस्था का कार्यालय स्थापित होने वाला है और संस्थापक विक्की गुप्ता ने ये भी कहा की जो लोगो के पास पुराने कपड़े हो वो भी रोटी बैंक चौतरवा संस्था मे दे सकते है ताकि उसे असहाय लोगो तक पहुंचाया जा सके आप सभी अपना जन्मदिन शादी की शालगिरह पुण्यतिथि या किसी भी शुभ अवसर या निस्वार्थ एक दिन का भोजन आप हमे दे ताकि उसे असहाय लोगो तक पहुंचाया जा सके क्युकी आप सभी के सहयोग से ही ये संस्था 200 दिनो से चल रहा है तो आप सभी भी एक दिन का भोजन जरूर दे रोटी बैंक के संस्थापक विक्की गुप्ता ने बताया की हमारा लक्ष्य कोई भूखा ना सोए ऐसा लोकतंत्र हो जो भूख से स्वतन्त्र हो ।।