महिला पर्यवेक्षिका ने सेक्टर संख्या 13 के सेविका के साथ की बैठक ,

0
452

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। बगहा दो प्रखंड के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 283 पर मंगलवार के दिन सेक्टर संख्या 13 के सभी सेविकाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सेक्टर संख्या 13 के पंचायत राज चमवलिया एवं खरहट त्रिभैनी पंचायत में चल रही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका 11:00 बजे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 238 पर उपस्थित हुई। बगहा दो प्रखंड के बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका मुन्नी देवी ने बताया कि बैठक से पहले पंचायत राज खरहट त्रिभौनी एवं पंचायत राज चमवलिया के आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण किया। जिसमें केंद्र पर उपस्थित सेविका के द्वारा निम्नलिखित पंजी की जांच की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सेविकाओं को निर्देश दिया कि जिन सेविका का पंजी अधूरा है वे पंजी दो दिन के अंदर में अपना सही कर ले। बैठक में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलाया कि सही पोषण देश रोशन, मां के दूध से अमृतधार पीकर पुस्ट हो हमारे बच्चे साथ-साथ शिक्षक दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र एवं सेवकों के साथ रैली भी निकल गई केन्द्र संख्या 115, 278, 277 285, 283 इत्यादि केंद्रों कि सेविका उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here