गृह प्रवेश के अवसर पर पूर्व प्राचार्य को किया गया सम्मानित।

0
602

बगहा। गंडक पार के मधुबनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय को गृह प्रवेश के दौरान गणमान्य लोगों ने किया सम्मानित।पूर्व प्राचार्य के विद्यालय की भूमि दाता स्वर्गीय वीरेंद्र प्रताप राव के नूतन गृह प्रवेश के अवसर पर पहुंचे थे।जहां डॉक्टर रवि प्रताप राव ,डॉक्टर संजीव प्रताप राव, शैलेंद्र मोहन पांडेय, संतोष सिंह राठौर एवं श्याम बिहारी पांडे द्वारा आदरपूर्वक अंगवस्त्र देकर पूर्व प्राचार्य को सम्मानित किया गया।वही इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य ने अपने भावुक संबोधन में कहा कि-सहज,सरल,सुशील,सौम्य छवि वाले बलराम बाबू से हमारा 27 वर्ष का अटूट संबंध था,वह हमेशा शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यालय के प्रति हम लोगों को जागरूक किया करते थे।

आज उनके कुलदीप मनोज प्रताप राव एवं डॉक्टर संजीव प्रताप राव द्वारा सम्मानित होना बहुत ही गर्व की बात है।मैं मधुबनी के प्रिय लोगों का आजीवन ऋणी रहूंगा,नये भवन में आज दिन भर भजन, पूजन,कीर्तन के साथ सायंकाल प्रसाद भोज का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ अधिकारी,शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक एवं अभियंतागण उपस्थिति रहे।वही इस दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक लालजी मिश्रा, प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसबीआई के पूर्व सहायक प्रबंधक श्याम बिहारी पांडेय,धीरेंद्र कुमार,दीनानाथ प्रसाद,राजेश रमण कुमार सिंह,शंभू यादव, तामेश्वर पांडेय,दिनेश गुप्ता,मृत्युंजय प्रसाद, ठाकुर इंद्रासन सिंह,ओमप्रकाश गुप्ता समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here