बेतिया में आठ वीर सपूतों को अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन।

0
433

बेतिया। स्थानीय शहीद पार्क अवस्थित शहीद स्मारक पर आज जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों आदि द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने वीर सपूतों की गाथा को याद करते हुए कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 24 अगस्त को चंपारण के आठ वीर सपूत श्री रामेश्वर मिश्र, श्री गणेश राव, श्री गणेश राय, श्री भागवत उपाध्याय, श्री जगन्नाथपुरी, श्री फौजदार अहीर, श्री तुलसी राउत, श्री भिखारी कोइरी शहीद हो गये थे। उन्होंने कहा कि इनके त्याग एवं बलिदान को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है। आजादी की लड़ाई में चंपारण के वीर सपूतों का अतुलनीय योगदान रहा है। इन अमर शहीदों को शत-शत नमन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here