अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा शिविर लगाकर निशुल्क आँखों का जांच किया गया जांच।

0
631

मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..

बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के बगहवा गांव में अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल छपरा द्वारा जिला परिषद के दरवाजे पर शिविर लगाकर निशुल्क आँखों का जांच किया गया। शिविर में सैकड़ो मरीजो के आँखों का जांच निःशुल्क किया गया। डॉक्टर ने बताया कि जिनके आँखों मे मोतियाबिंद की शिकायत हैं, उन्हें छपरा ले जाकर ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर के आयोजनकर्ता सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि लोगो की सेवा परम धर्म हैं। अपने क्षेत्र के जनता के भलाई के लिए निशुल्क आँखों का जांच कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग सैकड़ो लोगो के आँखों का जांच किया गया। साथ ही दवाईयां भी दी गई। वही जिनके आँखों में काफी परेशानी हैं उनको बस के माध्यम से छपरा आई हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, एवं वहां ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर हमेशा लगता रहेगा। ताकि लोगो की निःशुल्क आँखों का ईलाज हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here