बेतिया। विगत दिनांक-27 मई 2023 को वाल्मीकिनगर पंचायत भवन में शिक्षा के प्रति अलख जगाने हेतु उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संबंधित कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, समाज के पिछड़े लोगों एवं युवा शामिल होकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अवगत हुए। इस कार्यक्रम में DRCC (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) बेतिया के कोई भी कर्मी शामिल नही हुए थे। इसके बावजूद इलोक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज 9 टाईम प0 चम्पारण बगहा एवं प्रिंट मीडिया धमाका खबर द्वारा यह झुठा एवं भ्रामक खबर फैलायी गई कि उक्त कार्यक्रम में DRCC बेतिया के कर्मी मौजूद थे। जाँच के क्रम में ही उक्त मीडिया कर्मी द्वारा झुठा एवं भ्रामक खबर फैलाने का अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी गई कि इसमें भूलवश मानवीय त्रुटि हुई है।उक्त मीडिया कर्मी द्वारा किया गया यह कार्य पत्रकारिता पर कलंक एवं अतिशर्मनाक घटना है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम ही होगा। अब बख्शे नहीं जाएंगे भ्रामक खबर फैलाने वाले पत्रकार।