कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि सलाहकार के साथ हुई बैठक संपन्न।

0
461

मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…

बगहा/मधुबनी। मधुबनी प्रखंड कृषि कार्यालय में बुधवार को प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डीज़ल अनुदान तथा उर्बरक दुकानों के बारे में विशेष चर्चा की गई। बैठक उपरांत प्रभारी बीएओ रविन्द्र कुशवाहा ने बताया कि सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को निर्देश दिया गया कि अपने अपने पंचायत में डीजल अनुदान का प्रचार प्रसार किया जाए। ताकि ससमय किसानों को डीजल अनुदान का लाभ दिया जा सके। तथा सभी कृषि समन्वयक सह उर्बरक निरीक्षक को शक्त निर्देश दिया गया कि अपने अपने पंचायत के उर्बरक दुकानों का प्रत्येक दिन निरीक्षण करें और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध करायें। साथ ही सभी किसान सलाहकार से कहा गया कि डीजल अनुदान के भौतिक सत्यापन में सयोग करें। ताकि ससमय किसानों का डीज़ल अनुदान का आवेदन सत्यापन हो सके। ऊक्त बैठक में कृषि समन्वयक मुकेश कुमार यादव, रामनरेश यादव, जितेन्द्र सिंह, किसान सलाहकार रमेश कुमार, गोरखमल चौधरी, बृजेश कुमार यादव, अरविंद कुमार, मणिन्द कुमार, रामराज सिंह, सहायक तकनीक प्रबंधक श्री दीपक शर्मा, कार्यपालक सहायक शशिरंजन कुमार बैठक में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here