मुहर्रम पर्व को लेकर धनहा थाना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।

0
606

मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट….

बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना परिसर में आगामी मुहर्रम की त्योहार को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें ताजिया जुलूस को लेकर विशेष चर्चा किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि, ताजिया के जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जुलूस में लाठी डंडे, फरसा, तलवार आदि नही होना चाहिए। जुलूस में डीजे नही बजाना हैं। लाउडस्पीकर के लिए लाइसेंस लेना होगा। व गाना ऐसे नही बजाना हैं जिससे किसी दूसरे समुदाय के भावना को ठेस पहुचे। थानाध्यक्ष ने कहा कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी ताजिया के लिए वही रूट एवं जगह रहेगा।

उन्होंने कहा कि, लाइसेंस लेने के लिए रविवार तक किसी भी हालत में आवेदन दे दे। एक लाइसेंस लेने के लिए 20 लोगो का फोटो, आधारकार्ड, मोबाईल नंबर आदि देना अनिवार्य है। वही किसी भी अराजक तत्व द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिश की गई तो पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाई की जाएगी। वही अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश ने कहा कि सभी लोग शांति पूर्वक त्योहार को मनाए। एवं एक दूसरे की सपोर्ट करे। ऊक्त अवसर पर मुखिया राकेश चौधरी, फारुख अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि भागिरती प्रसाद गुप्ता, गणमान्य इंद्रासन सिंह, बीपी सिंह यादव, सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here