मझौलिया पंचायत भवन में मुखिया ने लगाया ग्राम सभा, हुडको योजना के तहत महादलित 38 परिवारों का होगा घर निर्माण, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़।

0
711

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पंचायत भवन में जिला मुखिया महासंघ के सचिव सह मझौलिया पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें अपनी अपनी फरियाद को लेकर पंचायत वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। आवास योजना, शौचालय योजना, पेंशन योजना ,राशन कार्ड निर्माण आदि समस्याओं से संबंधित शिकायतें ज्यादा रही। मुखिया सत्य प्रकाश ने स्पष्ट कहा कि अभी आवास योजना और शौचालय योजना का कार्य जारी नहीं है। नाम नहीं जोड़ा जा रहा है। जैसे ही कार्य शुरू होगा पंचायत वासियों को खबर कर दी जाएगी और उनकी समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा। पेंशन योजना तथा राशन कार्ड निर्माण योजना से संबंधित समस्या पर उन्होंने कहा कि संबंधित सरकारी कर्मी से आवश्यक कागजात लेकर संपर्क करें। इस कार्य में जहां भी जरूरत होगी उपभोक्ता के साथ वार्ड सदस्य और मुखिया मौजूद रहेंगे। मुखिया सत्य प्रकाश ने कहा कि 38 महादलित परिवारों के लिए हुडको योजना के तहत घर निर्माण कराया जाएगा। संबंधित लाभुकों की सूची जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण को पूर्व में ही उपलब्ध कराई जा चुकी है।


इस अवसर पर उन्होंने घोषणा किया कि प्रत्येक माह के 7 तारीख को निश्चित रूप से पंचायत भवन परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जिस में उपस्थित पंचायत वासियों की समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उप मुखिया पार्वती देवी सहित तेतरी देवी, भिखारी देवान ,सांझा देवी ,अली राज हुसैन, सुनील कुमार, दिनेश मुखिया ,मंजू देवी, ग्रहण माझी ,अफसाना खातून, धनंजय कुमार ,इंदु देवी गीता देवी आदि वार्ड सदस्य सहित आवास सहायक निधि कुमारी कार्यपालक सहायक अर्चना कुमारी पर्यवेक्षक मधु कुमारी स्वछाग्रही नरेश कुमार बैठा आदि भी मौजूद थे। मुखिया द्वारा आयोजित ग्राम सभा में आए फरियादियों में सरस्वती देवी, चयनी देवी ,मोहन माझी ,दहाडी हजरा , डोमा राम, अशोक हजरा ,सदरे आलम ,राजन राम, सोहन माझी ,माया देवी ,महंत माझी ,मुन्ना मुखिया ,विनोद चौरसिया ,प्रभु पासवान, शांति देवी, बिगु पासवान आदि मुख्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here