मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने रविवार की रात रंगललही गांव से अंग्रेजी शराब के 69 बोतल के साथ एक बाइक को जप्त किया किया है। साथ ही एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप यूपी से बिहार लाया जा रहा है। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए ऊक्त जगह पर छापेमारी की गई जिसमें बाइक से अंग्रेजी शराब लेकर आ रहे कारोबारी पकड़ लिया गया तलाशी के दौरान 69 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बाईक को जप्त कर लिया गया। साथ ही गदीयानी टोला गांव निवासी शराब तस्कर बृजेश यादव को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।