पारस पकड़ी बाजार और मझौलिया बाजार का 3 जुलाई को होगा डाक, बोली लगाने वालों को 20 प्रतिशत जमा करानी होगी सुरक्षित राशि।

0
729

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पारस पकड़ी चौक बाजार एवं मझौलिया चौक बाजार जिसमें प्रखंड कार्यालय से उच्च विद्यालय तक तथा मझौलिया चौक से रेलवे ढाला तक दैनिक कौड़ी वसूली को लेकर आगामी 3 जुलाई को डाक की प्रक्रिया की जाएगी। गौरतलब हो कि इस डाक प्रक्रिया में बोली लगाने वालों को 20% सुरक्षित राशि जमा करानी होगी। बकाया रखने वाले बोली नहीं लगा सकते हैं। यह डाक वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए होगी। बताया जाता है कि पिछले वर्ष डाक की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी। बताते चलें कि डाक का आदेश उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद पश्चिम चंपारण के आदेश पर निर्गत किया गया है। मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर डाक में बोली लगावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here