मृत महिला निकली जिंदा, 6 दिन पूर्व हत्या होने की भाई ने थाना को दिया था लिखित आवेदन।

0
2357

मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..

बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनाहा थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत अंतर्गत पिपरपाती नुनिया टोला गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने की संदेह पर भाई ने धनहा थाना को लिखित आवेदन दिया था किंतु विवाहिता को जिंदा पुलिस ने बांसी चेकपोस्ट से बरामद कर लिया है। मामला मधुबनी पंचायत अंतर्गत पिपरपाती नुनिया टोला गांव का है, विवाहिता की बरामदगी के बाद हत्या के आरोप का पटाक्षेप हो गया है। बृहस्पतिवार को थाना में दहेज के लिए बहन की हत्या करने के आरोप में पति समेत तीन को नामजद आरोपित करते हुए आवेदन दिया था, विवाहिता के भाई द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जानकारी के अनुसार नैनहा पंचायत के रेवहिया गांव निवासी बृजेश चौधरी ने दिए आवेदन में आरोप लगाया था कि हमारी बहन चिंता कुमारी उम्र 24 वर्ष का शादी पांच वर्ष पूर्व धनहा थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत के पीपरपाती नुनिया टोला गांव में बाल सुग्रीव चौधरी का पुत्र मुकेश चौधरी के साथ हिंदू रिवाज के साथ हुआ था, जिसका एक पुत्र भी है, शादी के बाद से ही बहन के साथ पति मुकेश चौधरी, सास, ससुर सहित ननद के द्वारा दहेज को लेकर हमेशा मारपीट किया जाता रहा हैं, नौ जून को भी ससुराल वालों के द्वारा बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया गया, जिसकी सूचना हमारी बहन ने स्वजन को दूरभाष के माध्यम से दिया था, नौ तारीख को मारपीट करने के बाद दस जून को ससुराल वालों ने सभी मिलकर रात में गला दबाकर हत्या कर दिया, जिसकी सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति के द्वारा स्वजन को दिया गया था, चिंता कुमारी की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए विवाहिता का शव गायब करने का भी आरोप लगाया गया था, उपरोक्त मामले में आवेदन मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला की खोजबीन शुरू कर दी, खोजबीन करने वाली पुलिस टीम के साथ महिला की सास भी शामिल थी, शुक्रवार को दोपहर बाद बासी चेक पोस्ट पर विवाहित महिला को सास के द्वारा पहचान करने पर पुलिस ने विवाहिता को जिंदा बरामद कर लिया गया है, विवाहिता के जिंदा मिलने पर बात आग की तरह फैल गई, मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच किया जा रहा था, शुक्रवार को पुलिस ने विवाहिता को जिंदा बरामद कर लिया गया है, विवाहिता से पूछताछ की जा रही है जो दोषी होगा बक्शा नही जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here