बगहा/चौतरवा। एस पी के निर्देश के आलोक में गुरुवार की रात विशेष अभियान में अलग अलग जगहों पर की गई छापेमारी में पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि एस आई अशोक कुमार शाही के नेतृत्व में की गई छापेमारी में बांके पट्टी मझौवा़ निवासी बालेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया। वही ए एस आई दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में रतवल गांव निवासी जितेंद्र यादव,पहवारी यादव व जग यादव को गिरफ्तार किया गया। वही एस आई विकास कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में सीतापार गांव निवासी सुरेश राम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पांचों वारंटियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।